शहर में खुला में 32वां नीरा बिक्री केंद्र
राज्य सरकार ने नीरा और जीविका दीदी पर ध्यान केंद्रित किया है। जिले में 32वां नीरा बिक्री स्थायी केंद्र दुर्गाबाड़ी रोड पर खोला गया। नीरा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, इसमें कई विटामिन और खनिज होते हैं।...

सूबे की सरकार का नीरा के साथ जीविका दीदी पर विशेष ध्यान है। शनिवार को जिले में एक और नीरा केंद्र खुला है। दुर्गाबाड़ी रोड स्थित मद्य निषेध कार्यालय के सामने जिले के 32वें नीरा बिक्री स्थायी केंद्र का उद्घाटन हुआ। भव्य समारोह के बीच मद्य निषेध के उप आयुक्त संजय कुमार, सहायक आयुक्त प्रियरंजन और जीविकोपार्जन के प्रबंधक कौटिल्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया। पूजा-पाठ के बाद अधिकारियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर डीसी संजय कुमार ने कहा कि नीरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। खनिज, लवण सहित कई तरह के विटामिन से भरपूर है।
मधुमेह या धात की बीमारी में लाभकारी है। कई तरह की बीमारियों से लड़ने में यह मदद करता है। नीरा केंद्र खुलने से जीविका दीदी को बढ़िया काम मिल जा रहा है। सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन के तहत बहुत जल्द शहर क्षेत्र में पांच और नीरा के स्थायी बिक्री केंद्र खुलेगा। प्रबंधक कौटिल्य कुमार बताया कि नीरा जूस कार्नर पर सभी उत्पाद उपलब्ध हैं। खासकर कई तरह के मैंगो फ्लेवर, लीची, स्ट्राबेरी व लेमन आदि फ्लेवर में उपलब्ध है। 15 रुपए में 200 एमएल नीरा जूस मिल जाएगा। साथ ही नीरा से बने लड्डू, पीड़ा व लाइ आदि उत्पाद भी उपलब्ध हैं। उत्पाद निरीक्षक खुशबू कुमारी ने बताया कि भीड़ वाले इलाके में खुला यह केंद्र जरूरतमंदों के लिए लाभकारी होगा। इस मौकेपर मद्य निषेध विभाग के अन्य अधिकारी व जवान के साथ केंद्र संचालिका कुमारी पुष्पा राज, डब्ल्यू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।