Railway Employees Transfer Process Initiated After 10 Years at One Station दस साल से एक जगह तैनात वाले रेल कर्मियों का होगा तबादला, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRailway Employees Transfer Process Initiated After 10 Years at One Station

दस साल से एक जगह तैनात वाले रेल कर्मियों का होगा तबादला

-डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय से ग्रुप सी और ग्रुप डी कर्मियों की भी मांगी गई

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
दस साल से एक जगह तैनात वाले रेल कर्मियों का होगा तबादला

डीडीयू रेल मंडल क्षेत्र के गया जंक्शन सहित आसपास के स्टेशनों के एक स्टेशन पर लगातार 10 वर्षों तक तैनात रहने वाले कर्मी को दूसरे स्टेशन पर भेजा जाएगा। लगातार दस वर्ष और उससे ज्यादा समय तक एक स्टेशन पर सेवा देने वाले रेल कर्मियों का तबादला किये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय से ग्रुप सी व ग्रुप डी कर्मियों के भी रिपोर्ट मांगी गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन परिचालन व कॉमर्शियल से जुड़े संवेदनशील पोस्टों पर तैनात कर्मियों का हर हाल में तबादला होना है। 10 वर्ष या फिर उससे ज्यादा समय तक एक स्टेशन पर रहना रेल स्थानांतरण नियम के विरुद्ध है। इस तरह की मिल रही शिकायत को रेलवे बोर्ड ने गंभीरता से लिया है और ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर उन्हें तबादला करते हुए दूसरे स्टेशनों पर पोस्टिंग करने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में डीडीयू रेल मंडल में तबादला की प्रक्रिया शुरू की गई है। डीडीयू रेल मंडल में नए डीआरएम उदय सिंह मीणा के आने के बाद तबादला प्रक्रिया में और तेजी लाने का कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि कर्मियों के लिए रेलवे द्वारा निर्धारित तबादला नियमो का हर हाल में पूरा किया जाएगा। पूर्व में तबादला नियमो का समय-समय पर सही अनुपालन नहीं होने की स्थिति में संवेदनशील स्थानों में कर्मी लगातार कई वर्षों तक जमे रह जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।