Taiwan Delegation Visits Bihar to Explore Investment Opportunities निवेश के अवसरों को तलाशने ताइवान का प्रतिनिधिमंडल गया आया, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTaiwan Delegation Visits Bihar to Explore Investment Opportunities

निवेश के अवसरों को तलाशने ताइवान का प्रतिनिधिमंडल गया आया

निवेश के अवसरों को तलाशने ताइवान का प्रतिनिधिमंडल गया आया निवेश के अवसरों को तलाशने ताइवान का प्रतिनिधिमंडल गया आया निवेश के अवसरों को तलाशने ताइवान क

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 20 March 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
निवेश के अवसरों को तलाशने ताइवान का प्रतिनिधिमंडल गया आया

बिहार में निवेश के अवसरों को देखने के लिए ताइवान का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल पहले पटना आया। गुरुवार को ताइवान प्रतिनिधिमंडल गया पहुंचा। यहां एक होटल में मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया। इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से गया में व्यापार के लिए निवेश करने पर चर्चा की गई। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार साझा किए गए। प्रतिनिधिमंडल में वियतनाम एयरलाइंस के पूर्व उपाध्यक्ष दिन्ह विन्ह कुओंग, वियतनामी ओवरसिज कमेटी के अध्यक्ष फुंग कांग डूंग, सबसे बड़ी ट्रेवल कंपनी के सीईओ लैम वान डीप, पत्रकार ले खाक, दुबई के बिहारी उद्यमी ओमर हजाजी शामिल रहे। मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनूप केडिया ने बताया कि ताइवान का प्रतिनिधिमंडल निवेश करने को लेकर आया है। वे लोग देखना चाह रहे हैं कि किस सेक्टर में निवेश किया जा सकता है। पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र होने के कारण गया व बोधगया पर भी इनका फोकस है। बताया कि आने वाले समय में पर्यटन उद्योग आगे बढ़ेगा इसलिए यहां आए हैं। उत्पाद व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र को लेकर बैठक में चर्चा हुई। सभी क्षेत्र में निवेश के अवसर व्यापार की संभावना तलाशने आए हैं। वियतनाम से लाखों की संख्या में बोधगया में पर्यटक आने को लेकर निवेश पर चर्चा हुई। बताया कि एसोसिएशन के लोगों ने प्रतिनिधिमंडल को इस क्षेत्र में उपलब्ध विकास के अवसरों की जानकारी दी। इस मौके पर मगध इंडस्ट्रीज एसो.के संरक्षक डॉ. कौशलेंद्र प्रताप, अध्यक्ष डॉ. अनूप केडिया, सचिव शिरीष प्रकाश, उपाध्यक्ष प्रेम नारायण प्रसाद, प्रमोद भदानी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।