देसी-विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने शेरघाटी, आमस और गया के सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें 106 लीटर विदेशी शराब, 5 लीटर चुलाई शराब और 90 लीटर ताड़ी जब्त की गई। तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मनोज...
उत्पाद विभाग की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई छपेमारी में देसी-विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद सहायक आयुक्त ने बताया कि शेरघाटी, आमस और गया के सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी गई। इसमें 106 लीटर विदेशी शराब, पांच लीटर चुलाई शराब व 90 लीटर ताड़ी जब्त की गयी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर के रहने वाले मनोज मांझी, चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के धोरीघाट के चंदन कुमार और सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के सावरचक टोला करमा के रहने वाले कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। एक बाइक भी जब्त की गयी। अलग-अलग मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।