Traffic Jam Caused by Haphazard E-Rickshaw Parking in Sherghati अंडरपास तिराहे पर दिन-भर लगा रहा वाहनों का जाम, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTraffic Jam Caused by Haphazard E-Rickshaw Parking in Sherghati

अंडरपास तिराहे पर दिन-भर लगा रहा वाहनों का जाम

शेरघाटी के नई बाजार में अंडरपास तिराहे के निकट ई-रिक्शा की बेतरतीब पार्किंग के कारण दिनभर ट्रैफिक में रुकावट बनी रही। स्थानीय लोग परेशान हैं, क्योंकि नगर परिषद और पुलिस प्रशासन इस समस्या का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 5 March 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
अंडरपास तिराहे पर दिन-भर लगा रहा वाहनों का जाम

शेरघाटी के नई बाजार में अंडरपास तिराहे के निकट ई-रिक्शे की बेतरतीब पार्किंग से बुधवार को सुबह से शाम तक वाहन ट्रैफिक में गतिरोध बना रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास के मुहाने के पास ही पैसेंजर बैठाने के लिए सड़क पर कतार में ई-रिक्शा खड़ा किए जाने के कारण वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। जाम की यह स्थिति रोज का दस्तूर बन गई है। इस जाम से ज्यादा आश्चर्यजनक यह है कि लोगों को रोज होने वाली ऐसी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए न तो नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है, और न पुलिस-प्रशासन ही पहल कर रहा है। स्थानीय राजद नेता मो.नसीम का कहना है कि सिर्फ तंग सड़क पर खड़े होने वाले ई-रिक्शे को दस-बीस मीटर दूर हटा दिया जाए तो फिर सारी मुश्किल हल हो जाएगी, पर न जाने क्यों जिम्मेवार तमाशबीन बने हुए हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह और दोपहर में तब होती है, जब स्कूल की बसें इस मार्ग से गुजरती हैं। शहर में ट्रैफिक पुलिस को जीटी रोड पर खड़ा किया जाता है, जबकि सबसे ज्यादा जाम से कराहने वाले इस तिराहे पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आता। बता दें कि इस तिराहे से एक सड़क रींग रोड की तरफ जाती है, जबकि दूसरी गोलाबाजार की तरफ, तीसरी सड़क जीटी रोड तक जाती है। तिराहे पर सड़क किनारे एक-एक इंच खाली बचे स्थान पर ठेले-खोमचों वालों के कब्जे के कारण पैदल राहगीरों को भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।