बिजली करंट से गुरुआ के दिहाड़ी मजदूर की मौत
बिजली करंट से गुरुआ के दिहाड़ी मजदूर की मौत छत ढलाई के समय लोहे के छड़ों में आ गया था करंट नई बाजार इलाके में हुई दुर्घटना पुलिस को पीड़ित परिवार ने नहीं

छत ढलाई के समय लोहे के छड़ में आ गया था करंट नई बाजार इलाके में हुई दुर्घटना
पुलिस को पीड़ित परिवार ने नहीं दिया आवेदन
फोटो न्यूज, शेरघाटी में मजदूर की मौत के बाद बिलखते परिजन
शेरघाटी-गुरुआ, हिन्दुस्तान टीम।
शेरघाटी में बुधवार की दोपहर करंट से दिहाड़ी पर काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई है। वह गुरुआ थाने के केंदुआ गांव का रहने वाला संजय मांझी (45) था। हादसे के शिकार मजदूर के साथ ही काम कर रहे बाबूराम मांझी ने बताया कि यह हादसा नई बाजार में महिला कॉलेज के निकट स्थित निर्माण स्थल पर हुआ है, जहां छत की ढलाई की जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि काम करते करते अचानक बिजली के संपर्क में आ जाने से यह हादसा हुआ। करंट लोहे के छड़ में आ गया था। घटना के तुरंत बाद साथी मजदूरों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनकर केंदुआ गांव से पहुंचे परिजन अस्पताल परिसर के बाहर मृतक के शव के निकट घंटों चीत्कार करते रहे। संजय की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना मिली थी कि करंट लगने से उनका पति छत से नीचे गिर गया है। आने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है। सजंय घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। संजय का भतीजा शिक्षा सेवक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसके चाचा के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। चाचा की मौत से परिवार पर संकट आ गया है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि करंट से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।