Tragic Death of 18-Year-Old Suman Kumar While Preparing for Bihar Police Run बिहार पुलिस दौड़ की तैयारी करने जा रही युवती की ट्रेन से कटकर मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Death of 18-Year-Old Suman Kumar While Preparing for Bihar Police Run

बिहार पुलिस दौड़ की तैयारी करने जा रही युवती की ट्रेन से कटकर मौत

कोंच, एक संवाददाता। बिहार पुलिस के लिए दौड़ की तैयारी करने जा रही एक 18

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 17 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस दौड़ की तैयारी करने जा रही युवती की ट्रेन से कटकर मौत

बिहार पुलिस के लिए दौड़ की तैयारी करने जा रही एक 18 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। साइकिल से रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की झटके लगने से वह पटरी के किनारे गिर गई। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की अहले सुबह गया-डीडीयू रेलखंड स्थित गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप रौना रेलवे गुमटी के पास हुई। युवती सुमन कुमारी, कोंच थाने के मंगरौर गांव के रहने वाले अर्जुन यादव की पुत्री थी। इसकी मां राधा देवी मंगरौर गांव की आशा कार्यकर्ता है। सुमन ने पिछले साल इंटर पास किया था। वह अपनी पढ़ाई व नौकरी की तैयारी साथ-साथ मां के कामों में भी हाथ बंटाती थी। पिता अर्जुन यादव ने बताया कि बिहार पुलिस के लिए सहेलियों के साथ गांव के फील्ड में दौड़ की तैयारी करती थी। एक सप्ताह से वह अन्य सहेलियों के साथ दौड़ के लिए गुरारू जा रही थी। गुरुवार की सुबह भी साइकिल से घर से निकली थी। प्रतिदिन की तरह सर्वोदय हाई स्कूल गुरारू के खेल मैदान में दौड़ने के लिए साइकिल से जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। कुछ देर बाद मृतिका के पास रहे मोबाईल से घटनास्थल के समीप रहे लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर मृत बेटी को देखकर परिजनों के बीच चीत्कार मच गया। इसके बाद लोगों ने शव को उठाकर घर लेते आएं। गांव में उसकी अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।