बिहार पुलिस दौड़ की तैयारी करने जा रही युवती की ट्रेन से कटकर मौत
कोंच, एक संवाददाता। बिहार पुलिस के लिए दौड़ की तैयारी करने जा रही एक 18

बिहार पुलिस के लिए दौड़ की तैयारी करने जा रही एक 18 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। साइकिल से रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की झटके लगने से वह पटरी के किनारे गिर गई। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की अहले सुबह गया-डीडीयू रेलखंड स्थित गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप रौना रेलवे गुमटी के पास हुई। युवती सुमन कुमारी, कोंच थाने के मंगरौर गांव के रहने वाले अर्जुन यादव की पुत्री थी। इसकी मां राधा देवी मंगरौर गांव की आशा कार्यकर्ता है। सुमन ने पिछले साल इंटर पास किया था। वह अपनी पढ़ाई व नौकरी की तैयारी साथ-साथ मां के कामों में भी हाथ बंटाती थी। पिता अर्जुन यादव ने बताया कि बिहार पुलिस के लिए सहेलियों के साथ गांव के फील्ड में दौड़ की तैयारी करती थी। एक सप्ताह से वह अन्य सहेलियों के साथ दौड़ के लिए गुरारू जा रही थी। गुरुवार की सुबह भी साइकिल से घर से निकली थी। प्रतिदिन की तरह सर्वोदय हाई स्कूल गुरारू के खेल मैदान में दौड़ने के लिए साइकिल से जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। कुछ देर बाद मृतिका के पास रहे मोबाईल से घटनास्थल के समीप रहे लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर मृत बेटी को देखकर परिजनों के बीच चीत्कार मच गया। इसके बाद लोगों ने शव को उठाकर घर लेते आएं। गांव में उसकी अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।