गुरारू के जन वितरण दुकानदार की अकस्मात मौत
प्रखंड के मंझीयामा निवासी जन वितरण प्रणाली दुकानदार श्रवण पासवान (50) की अचानक मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर फैलते ही दुकानदारों में शोक की लहर दौड़ गई। डीलर संघ के अध्यक्ष निलेश पासवान ने उन्हें एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 8 Feb 2025 04:49 PM

प्रखंड के मंझीयामा निवासी जन वितरण प्रणाली दुकानदार श्रवण पासवान (50) की अकस्मात मौत हो गई। क्षेत्र में निधन की सूचना फैलते ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों में शोक की लहर फैल गई। शोक व्यक्त करते हुए डीलर संघ के अध्यक्ष निलेश पासवान ने कहा कि श्रवण जी बड़ा ही हंसमुख तथा मिलन सार व्यक्ति थे। काफी दिनों से बिमार थे। इलाज के दौरान शुक्रवार की उनकी मौत हो गई। कांग्रेस नेता रामप्रमोद सिह, युगल किशोर सिंह, शिवनाथ पासवान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।