Training on Heatwave and AES Prevention for Teachers and Health Workers in Fatehpur गर्मी में लू से बचाव के लिए ओआरएस का करें सेवन, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTraining on Heatwave and AES Prevention for Teachers and Health Workers in Fatehpur

गर्मी में लू से बचाव के लिए ओआरएस का करें सेवन

फोटो -फतेहपुर में शिक्षकों, आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया लू, एईएस व

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 25 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में लू से बचाव के लिए ओआरएस का करें सेवन

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षकों, आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं को लू, एईएस व जेई से बचाव को लेकर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ शशिभूषण साहू के नेतृत्व में चिकित्सकों द्वारा अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें लू से बचने के लिए ओआरएस का सेवन करने व बच्चों को धूप में घर से बाहर नहीं निकलने देने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें आपसी समन्वय बनाकर इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने उन्हें लू लगने के लक्षण, प्राथमिक उपचार व सावधानी बरतने के बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही लोगों को एईएस, जेई, दिमागी बुखार, चमकी बुखार से बचाव, इसके पहचानने का लक्षण और प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने गर्मी में घर से बाहर निकलने में बरतने, बाहर निकलने सर पर तौलिया, टोपी व छाता से ढककर रखने, नियमित अंतराल पर पानी पीते रहने, तेज धूप में काम नहीं करने, तेज धूप में बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने देने, बच्चों को पानी पिलाते रहने, हिट स्टॉक से बचने के लिए तरल पदार्थ जैसे सत्तू, नींबू पानी का शरबत, लस्सी, छाछ लेने व मौसमी फल का सेवन जरूर करने, खाली पेट घर से नहीं निकलने, बच्चों को रात में खाना खिलाकर ही सुलाने की सलाह दी है।

बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्र में कोई व्यक्ति हिट वेव के चपेट में आ जाता है तो तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का काम करेंगे। यदि समय से एम्बुलेंस नहीं आया तो ऑटो का सहारा लेकर भी उसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का दायित्व सभी मानव का है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, यूनिसेफ के बीएमसी ने इन बीमारियों से बचाव के उपाय के बारे में बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।