two brothers shot dead during robbery in gaya bihar गया: लूट के दौरान दो भाईयों की गोली मारकर हत्या, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsगयाtwo brothers shot dead during robbery in gaya bihar

गया: लूट के दौरान दो भाईयों की गोली मारकर हत्या

बिहार के गया के आमस में बर्तन के कोरोबारी सहोदर भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुुरुवार की रात शेरघाटी-इमामगंज पथ पर हरिदासपुर गांव के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। गया के मुफस्सिल...

Malay Ojha गया आमस हिन्दुस्तान टीम, Fri, 14 Aug 2020 10:13 AM
share Share
Follow Us on
गया: लूट के दौरान दो भाईयों की गोली मारकर हत्या

बिहार के गया के आमस में बर्तन के कोरोबारी सहोदर भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुुरुवार की रात शेरघाटी-इमामगंज पथ पर हरिदासपुर गांव के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामबाग के रहने वाले भाई रानीगंज से दिए गए बर्तन के बदले पैसे की वसूली कर पिकअप वैन से लौट से रहे थे। मृतकों के फूफेरे भाई के मुताबिक अपराधियों ने उनसे रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर हाथापायी हुई। इसके बाद अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। इस घटना में पिकअप वैन के ड्राइवर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। रामबाग के रहने वाले पवन कुमार के बेटे पंकज और चंदन 15 सालों से बर्तन का कारोबार करते हैं। बिहटा के पास परेव में भी उनका कारोबार बताया जा रहा है।

दो भाईयों की हत्या से पूरे गया में सनसनी फैल गई है। एसएसपी राजीव मिश्रा रानीगंज पहुंचक कर कोरोबारियों से स्वयं पूछताछ कर रहे हैं। पिकअप वैन के ड्राइवर से भी आमस थाने में पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।