सात लाख की बैंक धोखाधड़ी में मोहनपुर से दो गिरफ्तार
सात लाख की बैंक धोखाधड़ी में मोहनपुर से दो गिरफ्तार बुजुर्ग के खाते से निकासी की गई थी रकम शेरघाटी, निज संवाददाता एक बुजुर्ग बैंक खाताधारक के बैंक खाते

एक बुजुर्ग के बैंक खाते से सात लाख रुपये की निकासी करने वाले दो शातिर बदमाशों को शेरघाटी थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाने के सिरियावां गांव से गिरफ्तार किया है। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान विकास कुमार और सुनील कुमार के रूप में हुई है। दोनों मोहनपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। इसके साथ ही धोखाधड़ी के इस कांड में गिरफ्तार होने वालों की संख्या तीन हो गई है। इससे पूर्व भी एक अभियुक्त को जेल भेजा गया था। पुलिस का कहना है कि चार साल पुराने इस मामले में चिंहित अभियुक्त लगातार भागे फिर रहे थे।
शेरघाटी थाने में धोखाधड़ी कांड के पीड़ित उमेश गहलौत ने 2 अगस्त 2021 को यह मुकदमा दर्ज कराया था। आमस थाने के करमडीह गांव के रहने वाले 65 वर्षीय खाताधारक का कहना है कि एसबीआइ की शेरघाटी शाखा में रहे उनके बैंक खाते में तब बीस लाख रुपये जमा थे। जब उन्होंने अगस्त 2021 में बैंक से पैसे की निकासी की तो पता चला कि पिछले एक महीने से दस-दस हजार रुपये करके कई बार बैंक खाते से पैसे की निकासी गलत ढंग से कर ली गई है। निकासी की गई कुल रकम सात लाख रुपये से अधिक थी। बाद में पुलिस जांच के दौरान बदमाशों की करतूत और उनकी पहचान सामने आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।