गया जी में 20 केन्द्रों पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा
गया जी में संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 20 केन्द्रों पर होगी, जिसमें 8424 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। डीएम ने अधिकारियों के साथ परीक्षा की...

गया जी में 20 केन्द्रों पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में कुल 8424 परीक्षार्थी होंगे शामिल - परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति - डीएम ने अधिकारियों के साथ परीक्षा तैयारी की समीक्षा की - यूपीएससी पीटी गया जी, प्रधान संवाददाता संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली की प्रारंभिक परीक्षा गया जी में 20 केन्द्रों पर होगी। रविवार को दो पालियों में कुल 8424 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए गया के डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया गया की पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 4.30 तक निर्धारित है।
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक नरीक्षी पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। सभी निरीक्षी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने केन्द्र पर परीक्षा प्रबंध को लेकर एक दिन तैयारी की समीक्षा और निरीक्षण कर लें। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना और यहां कर्मियों की प्रतिनियुक्त करा लें। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर तीन-तीन सहायक पर्यवेक्षक भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। महत्वपूर्ण बातें:: - परीक्षा केंद्र पर मोबाइल/ब्लूटूथ आदि का प्रयोग वर्जित है - पर्यवेक्षक टेस्ट बुकलेट मुहरबंद बक्सा परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति में खुलवाएंगे - ओपनिंग प्रमाण पत्र पर अपना और पर्यवेक्षक के साथ चार वीक्षकों का हस्ताक्षर लेंगे - गहन फ्रिस्किंग के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी - परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक की प्रवेश की अनुमति - जिला में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। 0631-2222253 पर सूचना दी जा सकेगी - 20 निरीक्षा पदाधिकारी, 52 सहायक पर्यवेक्षक, नौ गश्ती दल दंडाधिकारी, पांच जोनल दंडाधिकारी रहेंगे तैनात - सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी यातायात की व्यवस्था करें दुरुस्त डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि परीक्षा के पहले और बाद में अभ्यर्थियों को जाम की समस्या ने झेलनी पड़े, इसकी तैयारी कर लें। जंक्शन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर बलों की तैनाती की जाए। इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा: 1. गया कॉलेज, सीवी रमन ब्लॉक, मानविकी ब्लॉक, एमबीए ब्लॉक 2. प्लस टू जिला स्कूल, गया 3. प्लस टू हरिदास सेमिनरी 4. प्लस टू उच्च विद्यालय, बोधगया 5. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज 6. महावीर इंटर स्कूल, स्वराजपुरी, गया 7. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मानपुर, गया 8. प्लस टू उच्च विद्यालय, करीमगंज, गया 9. प्लस टू क़ासिमी उच्च विद्यालय, दुर्गाबाड़ी, गया 10. हादी हाशमी सीनियर सेकेंडरी प्लस टू स्कूल, गया 11. केंद्रीय विद्यालय वन, बागेश्वरी रोड, गया। 12. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बोधगया 13. प्लस टू उच्च विद्यालय, चंदौती, गया 14. डीएवी पब्लिक स्कूल, गया नवादा रोड, गया 15. जगजीवन महाविद्यालय 16. मानव भारती नेशनल स्कूल, केन्दुई, गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।