10-Year-Old Boy Missing in Sohagpur Village FIR Filed सोहागपुर से किशोर हुआ लापता, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj News10-Year-Old Boy Missing in Sohagpur Village FIR Filed

सोहागपुर से किशोर हुआ लापता

सोहागपुर गांव से एक दस वर्षीय किशोर आयुष कुमार 2 दिसंबर से लापता है। उसकी मां निभा देवी ने हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का कोई पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 5 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
सोहागपुर से किशोर हुआ लापता

हथुआ। थाने के सोहागपुर गांव से विगत सोमवार से एक दस वर्षीय किशोर लापता है । मामले में गांव के शैलेन्द्र सिंह की पत्नी निभा देवी ने हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि उसका दस वर्षीय पुत्र आयुष कुमार घर से विगत दो दिसंबर से लापता है। काफी खोजबीन करने के बाद कोई पता नहीं चलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। हथुआ में पांच पर मारपीट की प्राथमिकी हथुआ। हथुआ थाने के जैनन गांव में मारपीट के मामले में गुरुवार को पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी शंकर गुप्ता की पत्नी ललिता देवी ने दर्ज करायी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि हथुआ थाने के तुरपट्टी गांव के अनुराग सिंह के द्वारा ट्रैक्टर से ठोकर मार दी गई। जिससे वह जख्मी हो गयी। कारण पूछने पर गांव के विवेक कुमार, प्रभु गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, प्रभा देवी ने गाली गलौज एवं मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।