पराली जलाते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
विजयीपुर में पराली जलाने के खिलाफ जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया। सीओ वेदप्रकाश नारायण ने यह रथ गांवों में भ्रमण करते हुए लोगों को पराली न जलाने की अपील की। साथ ही, चेतावनी दी गई कि पराली जलाते पकड़े...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 9 April 2025 01:31 AM

विजयीपुर l खेतों में फसल की कटनी के बाद पराली नहीं जलाने को लेकर मंगलवार को सीओ वेदप्रकाश नारायण ने एक जारूकता रथ को गांवों में भ्रमण के लिए रवाना किया। यह जागरूकता रथ विजयीपुर बाजार,नवतन मोड़,जजवलिया,पगरा बाजार, चौमुखा,मझवलिया होते हुए मुसेहरी बाजार एवं बंगरा आदि गांवों में भ्रमण की। इसके माध्यम पराली नहीं जलाने की अपील की गयी है। साथ ही बताया गया कि पराली जलाते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।