Bihar Taekwondo Team to Compete in National School Championship in Madhya Pradesh युवा पेज........जिले के शांतनु व विशाल राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो के लिए हुए रवाना, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBihar Taekwondo Team to Compete in National School Championship in Madhya Pradesh

युवा पेज........जिले के शांतनु व विशाल राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो के लिए हुए रवाना

08 से 12 नवम्बर तक मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लेंगे भाग बिहार ताइक्वांडो टीम कोच विनीत कुमार शर्मा के साथ शांतनु पटेल, विशाल तिवारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 8 Nov 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on
युवा पेज........जिले के शांतनु व विशाल राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो के लिए हुए रवाना

08 से 12 नवम्बर तक मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लेंगे भाग प्रतियोगिता में बिहार टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व, कुल 47 खिलाड़ी, 4 कोच व 2 मैनेजर की भेजी गयी है टीम गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के खिलाड़ी शांतनु पटेल और विशाल तिवारी 08 से 12 नवम्बर तक मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसको लेकर दोनों खिलाड़ी अपने टीम कोच जिले के विनीत कुमार शर्मा के साथ मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के लिए रवाना हो चुके हैं। वहां ये बिहार अंडर 17 टीम के साथ शामिल होंगे। गोपालगंज जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव कमल कुमार पटेल ने बताया कि इन दोनों ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा सूबे के शेखपुरा में आयोजित राज्यस्तरीय में स्वर्ण पदक हासिल किया था। जिसके बाद इनका चयन बिहार टीम के लिए किया गया था। बिहार से अंडर 14 और 17 की टीम बीते छह नवंबर को पटना (दानापुर) से रवाना हुई। जिसमें पूरे बिहार से कुल 47 खिलाड़ी, 4 कोच व 2 मैनेजर रवाना हुए। टीम में 23 बालिका एवं 24 बालक खिलाड़ी शामिल हैं। इधर, जिले के खेल पदाधिकारी अब्दुल राशीद अंसारी, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रेमसागर यादव , उपाध्यक्ष सोहेल अहमद , कोषाध्यक्ष विद्यासागर पटेल , कोच सुमित शर्मा दिलीप कुमार, ऋषभ पटेल, रियांश ने उक्त दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।