Bride s Family Files Complaint for Dowry Demands of 8 Lakhs and Bike तय शादी तोड़ने पर चार पर दर्ज करायी प्राथमिकी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBride s Family Files Complaint for Dowry Demands of 8 Lakhs and Bike

तय शादी तोड़ने पर चार पर दर्ज करायी प्राथमिकी

दहेज में आठ लाख रुपए व बाइक मांगने का लगाया आरोपवार को हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। माधोपुर थाना क्षेत्र के बेलसंड गांव के लड़की के पीड़ित भाई सनी कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 10 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
तय शादी तोड़ने पर चार पर दर्ज करायी  प्राथमिकी

दहेज में आठ लाख रुपए व बाइक मांगने का लगाया आरोप पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही है छानबीन हथुआ,एक संवाददाता। थाने के मिर्जापुर गांव में दहेज में बाइक एवं आठ लाख रुपए नगद नहीं देने पर वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। मामले में वधू पक्ष ने चार पर गुरुवार को हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। माधोपुर थाना क्षेत्र के बेलसंड गांव के लड़की के पीड़ित भाई सनी कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें मिर्जापुर गांव के विकास कुमार,पिता अनिल खरवार,मां रेणु देवी तथा बहन जूली कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि मई में शादी की तिथि निर्धारित की गयी थी। सीवान के बड़हरिया में मैरेज हॉल की बुकिंग भी 50 हजार एडवांस देकर करा ली गयी थी। शादी के पूर्व रिंग सेरेमनी में भी लाखों खर्च किया गया था। लेकिन, शादी की तिथि नजदीक आते ही आरोपियों ने अधिक दहेज के लालच में कहीं अन्य जगह रिश्ता तय कर शादी करने से इनकार कर रहे हैं। पूछने पर आरोपियों के द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज की जा रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।