बिरो बिगहा में दो पक्षों में हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में 43 नामजद, 14 लोग गिरफ्तार
दोनों पक्ष की ओर से अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज , शकूराबाद थाना क्षेत्र के बिरो बीघा गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना के मामले को लेकर दोनों तरफ से दो अलग-अलग...

दोनों पक्ष की ओर से अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के बिरो बीघा गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना के मामले को लेकर दोनों तरफ से दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पक्ष से शीला कुमारी पिता शालिग्राम दास ने 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उसने उल्लेख किया है कि बुधवार की शाम 6:30 बजे राहुल सिंह ,विकास सिंह सहित तीन लोग घर में घुस गए और छेड़छाड़ करने लगे जब हम लोगों ने विरोध किया तो जाति सूचक गाली गलौज करने लगे। जब मेरी मां बचाने आई तो उसका भी कपड़ा फाड़ दिया हल्ला होने पर मेरा पिता आये तो लाठी से मारकर उसका माथा फोड़ दिया ।उसके बाद कई लोग और लोग हथियार के साथ आ गए और मेरे घर पर रोड़बाजी करने लगे जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से विकास कुमार के आवेदन पर 29 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सूचक ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 5:30 बजे हम लोग अपने तालाब के पास तीन- चार लोगों के साथ खड़े थे तभी जयराम दास शराब पीकर आया और गाली गलौज करने लगा। जब हमलोग गाली देने से मना किया तो वह बोला कि तुम लोग की जमीन पर हम लोग झंडा गाड़ देंगे ।उसके बाद हम लोगों ने डायल 112 पर फोन किया ।जब पुलिस की टीम आकर जाने लगी तो 20-25 लोग आए और रोड़ेबाजी एवं गाली गलौज करने लगे। जिसमें कई लोग घायल हो गए । थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है तथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।