लंबे अरसे बाद हुई जिला परिषद के सैरातों की बंदोबस्ती
जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लेकिन बंदोबस्ती के लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आ रहा था। इस बार भी जिला परिषद के द्वारा निविदा निकाल कर तीन तिथियां में आवेदन आमंत्रित किए गए थे लेकिन इस बार भी किसी...

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लंबे अरसे के बाद जिला परिषद के सैरातों की बंदोबस्ती बुधवार को हुई। हालांकि अभी भी 11 में से तीन सैरातों की बंदोबस्ती में कोई भी व्यक्ति ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद के अंतर्गत 11 सैरात आते हैं। जिसकी बंदोबस्ती कोरोना संक्रमण काल के बाद से नहीं हो पा रही थी। प्रत्येक साल बंदोबस्ती के लिए निविदा निकाली जा रही थी। लेकिन बंदोबस्ती के लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आ रहा था। इस बार भी जिला परिषद के द्वारा निविदा निकाल कर तीन तिथियां में आवेदन आमंत्रित किए गए थे लेकिन इस बार भी किसी भी व्यक्ति ने जिला परिषद के सैरातों की बंदोबस्ती लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने इसके बाद ऑफर मूल्य पर सैरातों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी धनंजय कुमार के प्रयासों से 11 में से 8 सैरातों की बंदोबस्ती हो गई। टेंहटा, जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अरवल मोड़ से बभना दुर्गा मंदिर तक एवं 32 भंवरिया से जमुने पुल तक एवं अंबेडकर चौक से एरकी पेट्रोल पंप तक लगने वाले हाट बाजार की बंदोबस्ती नहीं हो पाई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बंदोबस्ती से जिला परिषद को 13 लाख एक हजार रुपए प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि शेष हाटों की बंदोबस्ती का भी प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।