अजय गुप्ता बने मद्धेशिया समाज के ब्लाक अध्यक्ष
Ghazipur News - भांवरकोल में हनुमान मंदिर पर मद्धेशिया समाज की बैठक हुई, जिसमें अजय गुप्ता को अध्यक्ष और अजीत गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया। अजय गुप्ता ने समाज के कमजोर लोगों की मदद का आश्वासन दिया। बैठक में कई प्रमुख...

भांवरकोल। ब्लॉक मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर पर मद्धेशिया समाज के संरक्षकों की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें अजय गुप्ता को सर्वसम्मत से भांवरकोल का नया अध्यक्ष और अजीत गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर अजय गुप्ता ने कहा कि समाज ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसका बखूबी निवऀह्न का हरसंभव प्रयास करूंगा। कहा समाज के सहयोग से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए हरसंभव मदद का प्रयास करूंगा। इस मौके पर समाज के संरक्षकों विजय बहादुर गुप्ता, रामजी गुप्ता, टीएन गुप्ता, रामबचन गुप्ता सहित अमरनाथ गुप्ता, हरिद्वार, शोभनाथ, टुनटुन, मुन्ना गुप्ता, भैरोनाथ, राजेश, ईश्वर गुप्ता, गोपाल, तिलोकी, पुन्नू गुप्ता सीताराम गुप्ता, बबलू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।