स्मार्ट मीटर रिचार्ज का झांसा देकर खाते से उड़ाए 84 हजार
पीड़िता महिला क्लर्क ने साइबर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकीराधियों ने शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला क्लर्क से 84 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना शहर के सरेया वार्ड नंबर 13 की है। पीड़िता कुमारी वंदना...

पीड़िता महिला क्लर्क ने साइबर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी लिंक पर रुपए भेजने के बाद खाते से निकाल गए रुपए गोपालगंज, हमारे संवाददाता। स्मार्ट मीटर रिचार्ज के नाम पर साइबर अपराधियों ने शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला क्लर्क से 84 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना शहर के सरेया वार्ड नंबर 13 की है। पीड़िता कुमारी वंदना जिले के स्थापना कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता कार्यालय में ड्यूटी पर थीं, तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मी बताते हुए कहा कि उनका स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं हुआ है। अगर तुरंत रिचार्ज नहीं किया गया तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। डर के मारे पीड़िता ने कॉल करने वाले की बातों पर विश्वास कर लिया। थोड़ी ही देर बाद उनके व्हाट्सएप पर एक फर्जी बिल भेजा गया। जिसमें बकाया राशि माइनस में दिख रही थी। इसके बाद ठगों ने एक लिंक भेजा और रिचार्ज करने को कहा। लिंक पर क्लिक कर पीड़िता ने यूपीआई के जरिए 500 रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से पहले 49 हजार और फिर 35 हजार रुपये निकाल लिए। जब पीड़िता बैंक पहुंची तो खाते से पैसे गायब देखकर उनके होश उड़ गए। महिला क्लर्क ने पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना को दी और प्राथमिकी दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।