बीएड कॉलेज करेंगे शैक्षिक गतिविधियों का आदान-प्रदान
हथुआ में, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्ध दो बीएड कॉलेजों के बीच शैक्षिक गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए एक समझौता हुआ। महारानी पूनम साही बीएड कॉलेज और बैकुंठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीच यह...

हथुआ,एक संवाददाता जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्ध दो बीएड कॉलेज की शैक्षिक गतिविधियों के आदान प्रदान के समझौते पर हस्ताक्षर गुरुवार को हुआ। हथुआ के महारानी पूनम साही बीएड कॉलेज व बैकुंठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अमलोरी सिवान के मध्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की मंशा के अनुरूप एक बहुउद्देशीय आपसी समझौते और हस्ताक्षर हुए। दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने एक सादे समारोह में शिक्षकों व प्रशिक्षुओं की उपस्थिति में दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। हथुआ बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि यह समझौता जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र बाजपाई की प्रेरणा से हुआ है। डॉ.तिवारी ने बताया कि इस समझौते के माध्यम से दोनों महाविद्यालय अपनी शैक्षिक गतिविधियों एवं संसाधनों का आदान प्रदान कर सकेंगे। साथ ही शिक्षक एवं छात्र एक दूसरे के कॉलेज का भ्रमण कर अपने शैक्षिक उन्नयन के लाभ ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।