Excise Team Arrests Two Smugglers with 323 Bottles of Alcohol in Kuchaykot 323 बोतल शराब के साथ दो तस्कर धराएं, दो ई-रिक्शा जब्त, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsExcise Team Arrests Two Smugglers with 323 Bottles of Alcohol in Kuchaykot

323 बोतल शराब के साथ दो तस्कर धराएं, दो ई-रिक्शा जब्त

कुचायकोट के भठवा मोड़ और बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद टीम ने 323 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर यूपी से शराब लेकर आ रहे थे। जब्त की गई शराब में 310 बोतल देसी और 13 बोतल विदेशी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 18 May 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
323 बोतल शराब के साथ दो तस्कर धराएं, दो ई-रिक्शा जब्त

- कुचायकोट के भठवा व बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद टीम ने की कार्रवाई - यूपी से शराब लेकर आ रहे थे पकड़े गए तस्कर, मामले में प्राथमिकी दर्ज खबर के साथ फोटो 68 है कैप्शन- कुचायकोट के भठवा मोड़ के समीप से पकड़े गए शराब व तस्कर के साथ उत्पाद विभाग की टीम गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को कुचायकोट थाने के भठवा मोड़ व बलथरी चेकपोस्ट के समीप से 323 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने शराब लदी दो ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार तस्कर मांझागढ़ थाने के पुरैना गांव का जुलुम महतो व उचकागांव थाने के डोडापुर गांव का उमेश मिश्रा है।

जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट व भठवा मोड़ के समीप वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान दो ई-रिक्शा की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भठवा मोड़ के समीप पकड़़ी गयी ई-रिक्शा से 310 बोतल देसी व बलथरी चेकपोस्ट के समीप से पकड़ी गयी ई-रिक्शा से 13 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। शराब मिलते ही टीम ने मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ई-रिक्शा में यूपी से शराब लेकर पकड़े गए तस्कर चले थे। उधर, जिला उत्पाद टीम ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप से विभिन्न मामलों में जब्त दो हजार लीटर से अधिक देसी-विदेशी शराब को नष्ट कर दिया। जब्त शराब बलथरी चेकपोस्ट के समीप इकट्ठा कर जेसीबी के माध्यम नष्ट की गयी। मौके पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अलावे जिला प्रशासन का मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।