हथुआ में 12 पर मारपीट की प्राथमिकी
हथुआ, एक संवाददाता,लवली कुमारी, खुशबू कुमारी द्वारा गाली गलौज की जा रही थी। मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया तथा सोने का गहना छीन लिया गया। वहीं दूसरे पक्ष की पीड़िता मुन्नी देवी...

हथुआ, एक संवाददाता थाने के सोहागपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में सोमवार को दोनों पक्ष के 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पहली प्राथमिकी सोहागपुर गांव के मीरा देवी ने दर्ज करायी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि भरत मांझी, मिठू मांझी, बुलु मांझी, नीपू मांझी,लवली कुमारी, खुशबू कुमारी द्वारा गाली गलौज की जा रही थी। मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया तथा सोने का गहना छीन लिया गया। वहीं दूसरे पक्ष की पीड़िता मुन्नी देवी ने पडोसी फेंकू मांझी, रूपेश मांझी, आरती कुमारी, कुकी कुमारी, सिद्धी कुमारी, मीरा देवी पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर देने तथा मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।