शहर में भगवान परशुराम जयंती पर आज होगा जन्मोत्सव समारोह
गोपलगंज में 30 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम आंबेडकर भवन में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसमें राज्यसभा सांसद, पूर्व विधायक और कई प्रमुख...

राज्यसभा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित कई प्रमुख लोग लेंगे भाग परशुराम जयंती आयोजन समिति, गोपालगंज द्वारा आयोजित होगा समारोह गोपालगंज। शहर के आंबेडकर भवन में बुधवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परशुराम जयंती आयोजन समिति, गोपालगंज द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य अधिवक्ता रवि प्रकाशमणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 30 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक समारोह होगा। मौके पर देश के प्रसिद्ध संत, विद्वान, महंत, तथा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक रितेश पांडे, निशा उपाध्याय और अजय गिरि भजन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मशहूर शंख और मृदंग वादक विपिन मिश्रा भी अपनी प्रस्तुति देंगे। जिले भर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी की उम्मीद है। आयोजन सामाजिक समरसता और समता का प्रतीक होगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा,भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी,पूर्व विधायक आदित्यनारायण पांडेय,पूर्व सांसद काली पांडेय,विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।