सिधवलिया में आज से शुरू होगा हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ, तैयारी पूरी
सिधवलिया, एक संवाददाता। प्रखंड के कबीरपुर उज्जैन टोला में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

सिधवलिया, एक संवाददाता। प्रखंड के कबीरपुर उज्जैन टोला में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ मंगलवार से शुरू होगा। पांच दिवसीय महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को कलश यात्रा से यज्ञ का श्रीगणेश होगा। इस महायज्ञ में पूजा अर्चना आचार्य पंडित राकेश कुमार मिश्रा की देखरेख में किया जाएगा। जबकि, प्रवचन एवं कथा वाचन वृंदावन धाम से आए आचार्य श्याम शंकर जी महाराज द्वारा किया जाएगा। प्रतिदिन संध्या सात बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा। 26 अप्रैल की संध्या पूर्णाहुति एवं हवन के से महायज्ञ का विधिवत समापन किया जाएगा। यज्ञ में राम कथा एवं पूजा-अर्चना को लेकर पंडाल एवं हवन कुंड का निर्माण पूरा कर लिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पेयजल, रोशनी सहित अन्य व्यवस्था की गई है। व्यवस्था में ब्यास सिंह, पंकज सिंह, नंदू सिंह, मुनेर साह आदि श्रद्धालु जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।