Hathua Royal Family Celebrates Maha Ashtami at Thave Durga Temple हथुआ राज परिवार ने मां महागौरी की पूजा कर खोंइछा भरा , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsHathua Royal Family Celebrates Maha Ashtami at Thave Durga Temple

हथुआ राज परिवार ने मां महागौरी की पूजा कर खोंइछा भरा

पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के गर्भगृह को फूलों से की गई थी सजावट का खोंइछा भरने के बाद बाहर निकलते हथुआ राज परिवार के सदस्य थावे । एक संवाददाता। थावे दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पर शनिवार की देर शाम हथुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 5 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
हथुआ राज परिवार ने मां महागौरी की पूजा कर खोंइछा भरा

थावे । एक संवाददाता। थावे दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पर शनिवार की देर शाम हथुआ राज परिवार द्वारा मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना की गई और पारंपरिक रूप से मां का खोंइछा भरने की रस्म निभाई गई। इस अवसर पर मंदिर के गर्भगृह को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। मां की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया था। हर वर्ष की भांति इस बार भी राज परिवार द्वारा महानिशा पूजा के दिन विशेष पूजा-अर्चना की परंपरा निभाई गई। शाम को हथुआ के महाराज मृगेन्द्र प्रताप शाही, महारानी पूनम शाही और उनके परिजन थावे दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे। स्काउट के बच्चों ने पारंपरिक स्वागत करते हुए उन्हें मंदिर तक पहुंचाया। मंदिर गेट पर मुख्य पुजारी संजय पांडेय ने राज परिवार का स्वागत किया और उन्हें गर्भगृह में ले गए। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न हुई। इस दौरान महारानी पूनम शाही द्वारा मां के खोंइछा भरने की रस्म अदा की गई। रात 12 बजे हुई महा निशा पूजा मुख्य पुजारी संजय पांडेय ने जानकारी दी कि रात्रि 12 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महानिशा पूजा की गई। जिसके उपरांत हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर हथुआ राज के युवराज कौस्तुभमणि शाही, युवरानी विदिशा शाही, मृगांगी, हिमांगी सहित मंदिर के पुजारी हरेंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय, बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ रूपम शर्मा, थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, टीओपी प्रभारी सुनील कुमार, स्काउट गाइड के प्रभारी रवि कुमार सिंह, तथा पुलिस बल एवं स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।