हथुआ में महिला की मौत मामले में पांच पर केस
हथुआ में एक महिला की हत्या के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर की। महिला का शव दो दिन पहले फंदे...

हथुआ,एक संवाददाता स्थानीय थाने के बरीईशर गांव में एक महिला की हुई मौत के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव निवासी मृतका के पिता चंद्रिका यादव ने दर्ज करायी है। जिसमें आरोप लगाया है कि उसकी बेटी हत्या पति मनु यादव, भसुर बिट्टू यादव, रामजीत यादव , सास व जेठानी ने मिल कर गले में फंदा लगा कर कर दी। मालूम हो कि दो दिन पूर्व बरीईशर गांव में महिला का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। मृतका मनु यादव की पत्नी चुमन देवी थी। उसकी एक छह माह की बच्ची है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।