राजापुर में अति-आधुनिक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ चालू
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजापुर स्थित नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। एक करोड़ 30 लाख की लागत से बने इस केंद्र में आधुनिक सुविधाएं जैसे चिकित्सक कक्ष, रोगी देखभाल कक्ष,...

एक करोड़ 30 लाख की लागत से बने इस केंद्र का मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए है प्रतिबद्ध कुचायकोट। एक संवाददाता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे राजापुर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। यह भवन एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया गया है। इसे अति-आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस केंद्र में दो चिकित्सक कक्ष, स्टाफ कक्ष, रोगी देखभाल कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, औषधि भंडारण कक्ष, हेल्थ एंड वेलनेस हॉल, टीकाकरण कक्ष एवं वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है।
सभी कक्षों को आवश्यक फर्नीचर, बेड तथा दो एयर कंडीशनरों से सुसज्जित किया गया है। इसके अलावा महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजन के लिए अलग-अलग शौचालय तथा शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवा कर सेवा की गुणवत्ता का स्वयं अनुभव किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नया भवन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।