हथुआ विस क्षेत्र में 28 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन सड़कें
फुलवरिया के राजद विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने सोमवार को हथुआ विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ रुपए की लागत से तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण का शुभारंभ करने की घोषणा की। ये सड़कें कुल 42 किलोमीटर...

फुलवरिया, एक संवाददाता। स्थानीय राजद विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने बताया कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण का शुभारंभ सोमवार को किया जाएगा। ये सड़कें हथुआ-खैरटिया-कोयलादेवा बाजार, कोयलादेवा से जटहां व बंसीबतरहां से भोरे-मीरगंज पथ होते हुए कमलाकांत कररिया तक बनाई जाएंगी, जिनकी कुल लंबाई 42 किलोमीटर होगी। रविवार को रामपुर कला गांव स्थित प्रभु दयाल भवन में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र की 70 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी मिल चुकी है, जिन पर शीघ्र काम शुरू होगा। बैठक की अध्यक्षता प्रो. अली अकबर अंसारी और संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया।
बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।