Rajesh Kumar Singh Launches Construction of 42 KM Roads in Hathua Constituency हथुआ विस क्षेत्र में 28 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन सड़कें, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsRajesh Kumar Singh Launches Construction of 42 KM Roads in Hathua Constituency

हथुआ विस क्षेत्र में 28 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन सड़कें

फुलवरिया के राजद विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने सोमवार को हथुआ विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ रुपए की लागत से तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण का शुभारंभ करने की घोषणा की। ये सड़कें कुल 42 किलोमीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 18 May 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
हथुआ विस क्षेत्र में 28 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन सड़कें

फुलवरिया, एक संवाददाता। स्थानीय राजद विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने बताया कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण का शुभारंभ सोमवार को किया जाएगा। ये सड़कें हथुआ-खैरटिया-कोयलादेवा बाजार, कोयलादेवा से जटहां व बंसीबतरहां से भोरे-मीरगंज पथ होते हुए कमलाकांत कररिया तक बनाई जाएंगी, जिनकी कुल लंबाई 42 किलोमीटर होगी। रविवार को रामपुर कला गांव स्थित प्रभु दयाल भवन में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र की 70 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी मिल चुकी है, जिन पर शीघ्र काम शुरू होगा। बैठक की अध्यक्षता प्रो. अली अकबर अंसारी और संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया।

बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।