Survey Camp Launched in Mauja Pahadpur Chhagur for Land Measurement कुचायकोट के 100 राजस्व गांवों में हो रहा भूमि सर्वेक्षण, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSurvey Camp Launched in Mauja Pahadpur Chhagur for Land Measurement

कुचायकोट के 100 राजस्व गांवों में हो रहा भूमि सर्वेक्षण

सर्वेक्षण के लिए मौजा पहाड़पुर छगुर में लगाया गया शिविर तहत सर्वे कर्मी खेतों में जाकर खाता-खेसरा का किश्तवार (नापी) कार्य शुरू कर चुके हैं। कानूनगो धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला बंदोबस्त पदाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 30 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
कुचायकोट के 100 राजस्व गांवों में हो रहा भूमि सर्वेक्षण

सर्वेक्षण के लिए मौजा पहाड़पुर छगुर में लगाया गया शिविर सर्वे कर्मी खेतों में जाकर खाता-खेसरा का कर रहे हैं नापी कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत सर्वे कर्मी खेतों में जाकर खाता-खेसरा का किश्तवार (नापी) कार्य शुरू कर चुके हैं। कानूनगो धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार के आदेशानुसार कुचायकोट अंचल के सभी मौजों का विशेष सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मौजा पहाड़पुर छागूर में शिविर लगाया गया है। खेसरा नंबर को सेटेलाइट के माध्यम से तैयार किए गए नक्शे पर चिह्नित किया जा रहा है। खाता और खेसरा की जानकारी भूस्वामियों से लेकर उनका मिलान किया जा रहा है।

जिसके आधार पर नया नक्शा तैयार किया जाएगा। यह नक्शा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। किसान संतुष्टि व्यक्त करेंगे या अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे, जिसे सर्वेयर द्वारा संज्ञान में लिया जाएगा। भूस्वामियों की आपत्तियों पर विचार करते हुए समाधान का प्रयास किया जाएगा। प्रखंड के बथना, सिरिसिया, छतरपटी, बेलबनवा, जलालपुर और जमुनिया सहित लगभग 100 राजस्व गांवों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य जारी है। इस दौरान किसान और रैयतदार अपने खेतों पर उपस्थित होकर सर्वेक्षण कार्य में सहयोग कर रहे हैं। उन्हें भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। इस मौके पर शिविर प्रभारी आर्यन कुमार सहित अन्य कर्मी और अमीन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।