Tragic Discovery Missing Youth Bhola Paswan Found Murdered in Begusarai महुआ के युवक का बेगूसराय भगवानपुर थाना क्षेत्र में मिला शव, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTragic Discovery Missing Youth Bhola Paswan Found Murdered in Begusarai

महुआ के युवक का बेगूसराय भगवानपुर थाना क्षेत्र में मिला शव

युवक का सड़ा गला शव घर आते ही परिजनों में मचा कोहराम वक का सड़ा गला शव घर आते ही परिजनों में मचा कोहरामवक का सड़ा गला शव घर आते ही परिजनों में मचा कोहरामवक का सड़ा गला शव घर आते ही परिजनों में मचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 11 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
महुआ के युवक का बेगूसराय भगवानपुर थाना क्षेत्र में मिला शव

महुआ, एक संवाददाता घर से लापता युवक का सरा गला शव बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पाया गया। युवक का शव रविवार को यहां गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक 23 वर्षीय भोला पासवान महुआ थाने के हसनपुर ओस्ती निवासी लालबाबू पासवान का पुत्र था। मृतक भोला पासवान के पिता लालबाबू पासवान ने महुआ थाने को दिए आवेदन में लिखा है कि उनका पुत्र बीते 07 मई को घर से निकला था। देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की। इस बीच एक नया मोबाइल नंबर से कॉल कर बताया गया है कि उस युवक का अपहरण कर लिया गया है।

इस एवज में पांच लाख रुपए फिरौती के रूप में मांगा गया। जिसे नहीं देने पर उसकी हत्या कर देने की धमकी दी गई। आवेदन में सराय थाने के मरीचा निवासी पिता पुत्री पत्नी पुत्र समेत एक ही परिवार के कुल पांच लोगों को नाम जान आईटी किया गया था। इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने बीते शनिवार को एफआईआर दर्ज भी कर दी थी। इस बीच युवक का शव बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र में सरा गला पाया गया। युवक का शव आते ही देखने को उमड़ी भीड़: युवक का शव जैसे ही घर पर हसनपुर ओस्ती लाया गया। उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वही परिजनों के चित्कार मच गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी थी। कुछ लोगों में यह भी चर्चा थी कि प्रेम प्रसंग को लेकर या घटना हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि बीते वर्ष युवक ने सराय थाने के मरीचा में युवती से प्रेम प्रसंग के बाद कोर्ट मैरेज भी कर लिया था। उसके बाद युवती के घर वालों द्वारा युवक को धमकी भी दिया जा रहा था। करीब 9 महीने तक युवती युवक के साथ उसके घर पर रही। फिर बीते महीने वह भाग गई। इसी बीच युवक को बहला फुसलाकर समस्तीपुर ताजपुर में बुलाया गया। जहां से युवक को ले जाकर इस घटना का अंजाम दिया गया। मृदंग वादक था युवक भोला पासवान: बताया गया कि मृतक युवक चार भाई और दो बहन में तीसरे स्थान पर था। इसके शव देख माता-पिता, भाई-बहन का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक भोला मृदंग बादक था। वह बाबा भूइंया पूजा में मृदंग बजाने जाया करता था। इसी बीच उसे युवती से प्रेम प्रसंग हो गया और कोर्ट मैरेज भी कर ली। उसका अंतिम संस्कार महुआ मंगरु चौक वाया नदी तट सती घाट पर कर दिया गया। घर वालों का कहना है कि सोशल मीडिया से भोला पासवान का शव बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र में फेके जाने की सूचना मिली। महुआ 01- महुआ के हसनपुर ओस्ती में युवक भोला पासवान का शव आते ही लोगों की उमड़ी भीड़ और रोते परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।