Truck Overturns on Mahua-Hajipur Road Due to Overtaking Error दूसरे गाड़ी के चकमें में आकर सड़क किनारे पलटा ट्रक , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTruck Overturns on Mahua-Hajipur Road Due to Overtaking Error

दूसरे गाड़ी के चकमें में आकर सड़क किनारे पलटा ट्रक

महुआ-हाजीपुर सड़क पर रविवार की भोर में एक ट्रक ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित हो गया और उसका ऊपरी भाग पलट गया। घटना पानापुर कनकट्टा चौक के पास हुई। ट्रक चालक संतुलन खोने से सड़क किनारे गड्ढे में चला गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 27 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे गाड़ी के चकमें में आकर सड़क किनारे पलटा ट्रक

महुआ। ओवरटेक के दौरान और अनियंत्रित हो जाने के कारण ट्रक का ऊपरी भाग सड़क किनारे पलट गया। हालांकि इसका निचला भाग जस का तस रह गया। यह घटना रविवार के भोर में महुआ हाजीपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत पानापुर कनकट्टा चौक के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार महुआ की ओर से लोहे का कण लेकर हाजीपुर की ओर जा रहे ट्रक के चालक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी ने चकमा दे दिया। जिसमे ट्रक चालक द्वारा संतुलन खो देने से गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। जिससे उसकी ऊपरी हिस्सा अधिक लोड होने के कारण पलट गया। जबकि निचला भाग जस का तस रह गया। बताया गया कि इस घटना में ट्रक पर सवार चालक और खलासी जख्मी हो गया। महुआ-05-महुआ हाजीपुर सड़क पर पानापुर कनकट्टा चौक के पास ट्रक का पलटा ऊपरी भाग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।