राजापाकर दक्षिणी पंचायत में अपना पंचायत अपना प्रशासन लगाया शिविर
राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर दक्षिणी पंचायत में अपना पंचायत अपना प्रशासन लगाया शिविरराजापाकर दक्षिणी पंचायत में अपना पंचायत अपना प्रशासन लगाया शिविरराजापाकर दक्षिणी पंचायत में अपना पंचायत अपना...

राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के राजापाकर दक्षिणी पंचायत स्थित हाई स्कूल राजापाकर बनघारा के परिसर में सोमवार को बीडीओ सौरभ कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में अपना पंचायत अपना प्रशासन फेज-3 कार्यक्रम के तहत शिविर लगाए गए। इस अवसर पर पंचायत के वार्ड संख्या 10 व 12 में नलजल योजना से पानी नहीं मिलने पर अनेक महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी से शिकायत की। मौके पर उपस्थित पीएचईडी कर्मी को समस्या के समाधान का बीडीओ ने निर्देश दिया। वहीं राजीव ठाकुर ने लोगों को बताया कि आवास विहीन गरीब दलित महादलित बस्तियों में आवास योजना के तहत जियो टैग किया जा रहा है। जो भी लोग छूटे हुए हैं, वे आवेदन देकर उन लोगों का आवास योजना में नाम दर्ज किए जाएंगे। वही शिविर में कई विभागों के पदाधिकारी नहीं पहुंचे,जिस पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग श्रम विभाग कल्याण विभाग राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी कर्मियों के नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। शिविर में जॉब कार्ड के लिए दस आवास योजना के लिए पांच नलजल योजना से संबंधित दो शिकायत प्राप्त हुई। मौके पर बीडीओ सौरभ कुमार बरनवाल, बीपीआरओ सुधि रंजन कुमार मनरेगा के पीओ रीना सिन्हा, नथुनी प्रसाद सिंह, मुखिया प्रमिला देवी, राजीव ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, मुकेश कुमार, केदार कुमार, दानिश अनवर, नीलू कुमारी, संजीत कुमार, जयपत प्रसाद सिंह, पूनम कुमारी, अशोक सिंह, इंदू देवी, राजकुमार, अनिल कुमार, शिवनाथ सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, तपसी प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह सहित अनेक लोग शामिल हुए। राजापाकर-01- सोमवार को राजापाकर में अपना पंचायत अपना प्रशासन फेज-3 के तहत आयोजित शिविर में उपस्थित अधिकारी व अन्य। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।