Wife Seeks Justice After Husband s Death Linked to Assault in Lalganj लालगंज थाने में आवेदन देकर न्याय के लिए लगाई गुहार, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsWife Seeks Justice After Husband s Death Linked to Assault in Lalganj

लालगंज थाने में आवेदन देकर न्याय के लिए लगाई गुहार

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र चिमनपुर गांव की स्व.अखिलेश कुमार चौधरी की पत्नी मंजू देवी ने लालगंज थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।लालगंज थाना क्षेत्र चिमनपुर गांव की स्व.अखिलेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 10 May 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
लालगंज थाने में आवेदन देकर न्याय के लिए लगाई गुहार

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र चिमनपुर गांव की स्व.अखिलेश कुमार चौधरी की पत्नी मंजू देवी ने लालगंज थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पति के साथ मारपीट, गाली गलौज किए जाने के कारण पति की मौत होने का मामला दर्ज करने के लिए लालगंज थाना को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में मंजू देवी ने आरोप लगाया है कि बीते 04 मई को लालगंज मैदा टोली के रितेश चौधरी ने लालगंज के पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक के समीप वैशाली स्टैंड से मारते-पीटते गाली गलौज करते अपने आरा मशीन वेदौली ले जाने और उन्हें वहां तरह तरह से प्रताड़ित करने और पत्थल पोखर के पास वाला जमीन लिख लेने व बेटी का नाम लेते हुए अश्लील बात बोलने का की बात कही है।

जिससे वे अत्यधिक डिप्रेशन में आ गए और बीते 07 मई की अहले सुबह उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना देने लालगंज थाना की पुलिस आए थी और उनका सदर अस्पताल हाजीपुर में पोस्टमार्टम भी कराया गया। उन्होंने इसके पूर्व 09 अगस्त 2024 को भी रितेश चौधरी घर पर आकर मुझे और मेरे पति को प्रताड़ित करने जमीन जोत लेने और पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देने का आवेदन पुलिस अधीक्षक वैशाली को देने की बात कही है। आवेदन की प्रतिलिपि डीजीपी बिहार,तिरहुत मुजफ्फरपुर को भेजते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।