harvard university sent invitation to bihar cm nitish kumar हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश कुमार, बिहार पर होगी चर्चा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़harvard university sent invitation to bihar cm nitish kumar

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश कुमार, बिहार पर होगी चर्चा

  • JDU सांसद संजय झा ने बताया है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सीएम नीतीश से अप्रैल के महीने में ऑनलाइन समय मांगा है। सांसद ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में सीएम बिहार के विकास और विजन पर चर्चा करेंगे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 March 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश कुमार, बिहार पर होगी चर्चा

अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र संगठन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण भेजा है। जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय झा ने इस बात की जानकारी दी है। सांसद संजय झा ने बताया है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सीएम नीतीश से अप्रैल के महीने में ऑनलाइन समय मांगा है। सांसद ने यह भी बताया कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सीएम बिहार के विकास और विजन पर चर्चा करेंगे।

JDU सांसद ने बताया है कि इस कार्यक्रम में अगले दस साल के लिए बिहार को लेकर सीएम नीतीश कुमार के विजन पर चर्चा होगी। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पब्लिक पॉलिसी डिपमार्टमेंट के स्टूडेंट यूनियन की तरफ से संपर्क किया गया है। इस बात पर चर्चा होगी कि बिहार कैसे एक बीमारू राज्य से इमरजिंग हब बन गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ विपक्ष का हंगामा, CM ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:67 हजार हत्याएं हुईं, क्राइम और करप्शन का आंकड़ा गिना JDU का लालू परिवार हमला

एक न्यूज चैनल से बातचीत में जदयू सांसद ने कहा कि खासकर इन्फ्रास्ट्रक्चर, गुड गवर्नेस और बिहार का आर्थिक विकास यह उनकी नजर में पूरा स्टडी केस है। बिहार के विकास को लेकर मुख्यमंत्री का क्या विजन है? और बिहार के विकास में सीएम नीतीश का क्या रोल रहा है? उसपर चर्चा के लिए उन लोगों ने सीएम नीतीश से समय मांगा है। हालांकि, ऑनलाइन ही समय मांगा गया है।

जो उनका (हार्वर्ड प्रबंधन) तजुर्बा है उसके हिसाब से उनको लगता है कि बिहार एक बीमारू स्टेट से इमरजिंग स्टेट का केंद्र बनता जा रहा है इसलिए सीएम नीतीश को न्योता दिया गया है। संजय झा ने कहा कि यह सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए बेहद ही सम्मान की बात है। सीएम नीतीश ने बिहार के लिए जितना भी काम किया है उसपर काम करने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने निमंत्रण दिया है।

ये भी पढ़ें:शराब की डिलीवरी करने से इनकार करने पर नंगा कर युवक को पीटा, बिहार में हैवानियत
ये भी पढ़ें:नेपाल में मायका, यूपी में ससुराल; बिहार में अपराधियों का गैंग चला रही मैडम दीया
ये भी पढ़ें:मक्का अनुसंधान केंद्र कर्नाटक ले जा रही सरकार, तेजस्वी बोले-बिहार से क्या दिक्कत
ये भी पढ़ें:बिहार में भाई के साथ जा रही लड़की को चाकू गोद मार डाला, लव अफेयर में मर्डर