heavy traffic jam at mahatma gandhi setu many vehicles stuck महात्मा गांधी सेतु पर महाजाम, दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद पटना-हाजीपुर मार्ग पर फंसी हजारों गाड़ियां, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़heavy traffic jam at mahatma gandhi setu many vehicles stuck

महात्मा गांधी सेतु पर महाजाम, दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद पटना-हाजीपुर मार्ग पर फंसी हजारों गाड़ियां

  • बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त महात्मा गांधी सेतु पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकें महात्मा गांधी सेतु पर ही खड़ी हैं। इसी वजह से महात्मा गांधी सेतु पर यह लंबा जाम लग गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 2 April 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
महात्मा गांधी सेतु पर महाजाम, दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद पटना-हाजीपुर मार्ग पर फंसी हजारों गाड़ियां

बिहार की लाइफलाइन माने जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर महाजाम लगा हुआ है। वैसे तो अक्सर कई बार महात्मा गांधी सेतु पर लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ता है। लेकिन बुधवार की सुबह से लगे इस महाजाम में हजारों गाड़ियां फंस गई है। चिलचिलाती धूप में सेतु पर गाड़ी में फंसे लोग हैरान-परेशान हैं। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त यहां दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकें महात्मा गांधी सेतु पर ही खड़ी हैं। इसी वजह से महात्मा गांधी सेतु पर यह लंबा जाम लग गया है।

इस जाम का असर राष्ट्रीय राजमार्ग - 30 और ओल्ड बायपास पर भी पड़ा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हाजीपुर की ओर पाया नंबर दो के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई और टक्कर के बाद दोनों ही ट्रक बीच सड़क पर अटक गए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में महिला टीचर का मर्डर, अपराधियों ने घर पर गोलियां बरसा फैलाई दहशत
ये भी पढ़ें:बिहार में कपल के बीच कलह, दोनों ने खा लिया जहर; पत्नी की मौत

इसकी वजह से पटना-हाजीपुर मार्ग पर यातायात बुरी तरह बाधित है और लोग भीषण जाम में फंसे हैं। महात्मा गांधी सेतु पर लगे महाजाम की वजह से हाजीपुर जाने वाला लेन पूरी तरह से बंद हो चुका है। इसकी वजह से यहां ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। बहरहाल महात्मा गांधी सेतु से जाम हटवाने की तमामा कोशिशें नाकाम रही है। यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात को सुचारू करने के प्रयास में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी नहीं कर पाया.., बेरोजगारी से तंग युवक ने सुसाइड नोट में क्या लिखा
ये भी पढ़ें:बिहार में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, भाग रहे एक हैवान को गांव वालों ने पीटा