Indian Muslims are not descendants of Aurangzeb they converted from Hindu families said Ramdas Athavale भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं, हिंदू परिवार से ही कन्वर्ट हुए; बोले रामदास अठावले, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Indian Muslims are not descendants of Aurangzeb they converted from Hindu families said Ramdas Athavale

भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं, हिंदू परिवार से ही कन्वर्ट हुए; बोले रामदास अठावले

रिपल्किन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। बल्कि भारतीय मुसलमान हिंदू परिवार से ही कन्वर्ट हुए हैं। उन्होने कहा कि बिहार चुनाव में उनकी पार्टी एनडीए को समर्थन करेगी।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 29 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं, हिंदू परिवार से ही कन्वर्ट हुए; बोले रामदास अठावले

देश में जारी औरंगजेब की कब्र विवाद के बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। भारतीय मुसलमान हिंदू परिवार से ही कन्वर्ट हुए हैं। शनिवार को वे एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए अठावले ने कहा कि गया के बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति में हिंदू प्रतिनिधि नहीं होने चाहिए, क्योंकि किसी हिन्दू धर्म से जुड़े ट्रस्ट और संगठन में अन्य किसी धर्म के सदस्य नहीं होते हैं। इसी तरह मुस्लिम और अन्य धर्मों से जुड़े ट्रस्ट और संस्था में दूसरे धर्म के सदस्य नहीं होते हैं। इसलिए बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति में बौद्ध प्रतिनिधि ही हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उनके आवास पर मिलकर यह मामला उठाया है।

बिहार में एनडीए को समर्थन

अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी रिपल्किन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों को समर्थन देगी। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के दलों के बीच एकजुटता नहीं है। बिहार में आरपीआई अभी मजबूत नहीं है। इसलिए विधानसभा चुनाव में आरपीआई के उम्मीदवार नहीं उतारे जाएंगे। कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से औरंगजेब के कब्र को हटाने का उनकी पार्टी समर्थन नहीं करती है।

ये भी पढ़ें:…तो कब्रिस्तान में नमाज पढ़ाइए, नीतीश के मंत्री के बयान पर घमासान

बिहार में 5.93 करोड़ मुद्रा लोन दिया गया

केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार की सफलता को गिनायी। उन्होंने कहा कि देशभर में 52 करोड़ 23 लाख मुद्रा लोन दिया गया है। इनमें बिहार में 5 करोड़ 93 लाख मुद्रा लोन दिया गया है। मुद्रा लोन के तहत रोजगार के लिए 50 हजार से 20 लाख रुपये लोन देने का प्रावधान है। उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 10 करोड़ से अधिक रसोई गैस कनेक्शन दिये गए हैं। इनमें बिहार में 1.16 करोड़ कनेक्शन दिये गए हैं।