offer namaz in graveyard Nitish minister statement politics high in Bihar over prayers on road …तो कब्रिस्तान में नमाज पढ़ाइए, नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान; सड़क पर इबादत पर बिहार में पारा हाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़offer namaz in graveyard Nitish minister statement politics high in Bihar over prayers on road

…तो कब्रिस्तान में नमाज पढ़ाइए, नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान; सड़क पर इबादत पर बिहार में पारा हाई

  • नीरज बबलू का कहना है कि जहां नमाज के लिए जगह है वहां जाकर ही नमाज पढ़ें, सड़क पर जाम नहीं लगाएं। मस्जिदों में पढ़ें, मदरसा में पढ़ें और उससे भी ज्यादा जगह की कमी पड़े तो कब्रिस्तान में जाकर नमाज पढ़ाइए। राजद और कांग्रेस ने पलटवार किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 28 March 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
…तो कब्रिस्तान में नमाज पढ़ाइए, नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान; सड़क पर इबादत पर बिहार में पारा हाई

चुनाव वाले बिहार में राजनैतिक तापमान पहले से हाई है। अब रमजान और ईद के मौके पर सड़क पर नमाज पढ़ने पर सियासी फसाद मच गया है। बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने इसका विरोध करते हुए कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने की नसीहत दे दी है तो राजद और कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। कांग्रेस ने तो इस विवाद में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को भी खींच लिया है। इस मसले पर जेडीयू का रूख बीजेपी से मेल नहीं खाता। इससे पहले से नवरात्रि में मीट मुर्गा पर भी बखेड़ा चल रहा है।

नीतीश सरकार में पीएचईडी मंत्री का कहना है कि जहां नमाज के लिए जगह है वहां जाकर ही नमाज पढ़ें, सड़क पर जाम नहीं लगाएं। मस्जिदों में पढ़ें, मदरसा में पढ़ें और उससे भी ज्यादा जगह की कमी पड़े तो कब्रिस्तान में जाकर नमाज पढ़ाइए। वहां बहुत जमीन घेरकर रखे हैं उससे काम चलाएं। इससे पहले नीरज बबलू ने कहा था कि नवरात्रि में नौ दिनों तक हिंदू भाई शाकाहारी भोजन करते हैं और मांसाहार से परहेज करते हैं। इस दौरान मटन, चिकेन, मछली की बिक्री पर उनकी मांग के आधार पर रोक लगा देना चाहिए। विधायक पवन जायसवाल ने भी इस स्टैंड का समर्थन किया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में देवर का खूनी खेल, भाभी की जीभ काटा, चाकू गोद की हत्या; भतीजा जख्मी

मंत्री के बयान पर बिहार की सियासत सुलग गई है। राजद और कांग्रेस ने पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पूछा है कि अब भाजपा तय करेगी कि कौन मंदिर में जाएगा और कौन मस्जिद में।यह देश अपने नियम कानून और संविधान से चलेगा ना कि किसी के बयान से। कांग्रेस ने नीरज बबलू के बयान पर ऐतराज जताया है। पार्टी ने नेता राजेश राठौर ने कहा है कि बीजेपी के नेता यह स्पष्ट और गारंटी करेंगे कि नवरात्रा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उनकी पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल मीट नहीं खाएंगे।

ये भी पढ़ें:नवरात्रि में मीट-मुर्गा बिक्री पर सियासत अपार, BJP के रिएक्शन पर बरसी कांग्रेस

इधर जेडीयू ने बीजेपी के बयान से असहमति जाहिर की है। पार्टी नेता मनीष माधव ने कहा है कि नवरात्र में तो बलि की प्रथा वर्षों से चली आ रही है। बिहार में जुमे की नमाज भी सड़क पर पढ़ी जाती है तो मां दुर्गा का पंडाल भी सड़कर पर बनता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में बाप-बेटे ने नदी में छलांग लगा एक साथ क्यों की आत्महत्या?
ये भी पढ़ें:बिहार में बार-बार पिट रही पुलिस, अब गया में दारोगा और महिला सिपाही पर हमला