57th Foundation Day of CPI ML Celebrated with Calls for Unity Against Fascism प्रखंडों में धूमधाम से मना माले का स्थापना दिवस, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad News57th Foundation Day of CPI ML Celebrated with Calls for Unity Against Fascism

प्रखंडों में धूमधाम से मना माले का स्थापना दिवस

जहानाबाद, नगर संवाददाता।कट्टरता नफरत व अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा सके। इसका मकसद भारत के विश्वविद्यालय और शोध संस्थानों को संस्कृतिक नियंत्रण और विचारधारा थोपने की प्रयोगशाला में बदल देना है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंडों में धूमधाम से मना माले का स्थापना दिवस

जहानाबाद, नगर संवाददाता। भाकपा माले का 57वां स्थापना दिवस जिले के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि कैंपस लोकतंत्र और शैक्षणिक आजादी पर नए सिरे से हमले हो रहे हैं ताकि असहमति और बहस की गुंजाइश को खत्म किया जा सके। कट्टरता नफरत व अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा सके। इसका मकसद भारत के विश्वविद्यालय और शोध संस्थानों को संस्कृतिक नियंत्रण और विचारधारा थोपने की प्रयोगशाला में बदल देना है। नफरत से भरी फिल्मों और दूसरे प्रचार माध्यमों के जरिए उकसाई गई हिंदुत्व भीड़ अब सड़कों पर उपद्रव कर रही है जो हर दिन मुसलमान औरतों और दलित बहुजनों के खिलाफ हिंसा फैल रही है। नेताओं ने कहा कि फासीवादी हमले दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं इसलिए लोकतंत्र की लड़ाई में हमें और ज्यादा एकता, ताकत और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। एक क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी होने के नाते हमें इस लड़ाई में अगली कतार में रहकर नेतृत्व करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम जनता से अपने रिश्ते और गहरी करें और उनका जीवन रोजी-रोटी और आजादी से जुड़े हर मुद्दे को पूरे दाम खम से उठाएं। हमें एक बड़े ज्यादा जीवंत और गतिशील पार्टी संगठन की जरूरत है जिसमें वैचारिक मजबूती भी हो और संघर्ष का हौसला भी हो। फोटो- 24 अप्रैल जेहाना- 04 कैप्शन- जिले में माले के स्थापना दिवस पर पार्टी की बैठक में उपस्थित नेता व कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।