Angry Mob Breaks Scorpio Glass After Minor Accident with Elderly Man in Jahnabad भीड़ ने स्कार्पियो चालक को पीटकर किया घायल, पुलिस ने बचाया, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAngry Mob Breaks Scorpio Glass After Minor Accident with Elderly Man in Jahnabad

भीड़ ने स्कार्पियो चालक को पीटकर किया घायल, पुलिस ने बचाया

कृषि विभाग के स्कॉर्पियो का आक्रोशितों ने शीशा तोड़ा, स्थानीय काको मोड़ के समीप पटना - गया रोड पर शुक्रवार को स्कॉर्पियो से एक बुजुर्ग को मामूली धक्का लग जाने से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
भीड़ ने स्कार्पियो चालक को पीटकर किया घायल, पुलिस ने बचाया

कृषि विभाग के स्कॉर्पियो का आक्रोशितों ने शीशा तोड़ा काको मोड़ के समीप एक बुजुर्ग को लगा था मामूली धक्का जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय काको मोड़ के समीप पटना - गया रोड पर शुक्रवार को स्कॉर्पियो से एक बुजुर्ग को मामूली धक्का लग जाने से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर मोहम्मद नेयाज की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाते हीं पुलिस वहां पहुंची और लोगों के चंगुल से ऊक्त ड्राइवर को छुड़ाकर उनका इलाज कराया। कृषि विभाग के स्कॉर्पियो के शीशे भी लोगों ने तोड़ दिए। इस घटना से काको मोड पर कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों के अलावा नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को हटाया। आक्रोशित लोगों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाकर अपनी हिरासत में ले उन्हें उनका इलाज कराया। घटना के संबंध में बताया गया है की स्कॉर्पियो ड्राइवर कृषि विभाग के किसी व्यक्ति को लाने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान ट्रेन से उतरने के बाद एक बुजुर्ग सड़क को क्रॉस कर रहे थे। खबर के अनुसार स्कॉर्पियो ड्राइवर हॉर्न बजाते हुए जा रहे थे। सड़क पर अतिक्रमण कर लगाया गए दुकानों के कारण भीड़ थी। उसी दौरान बुजुर्ग उस स्कॉर्पियो से स्पर्श कर गए। उन्हें कोई ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन धक्का मारने का हल्ला कर लोग आक्रोशित हो गए। स्कॉर्पियो के ड्राइवर को घेर लिया। वाहन के शीशे तोड़ दिये। ड्राइवर नियाज को वाहन से खींचकर पीटने लगे। वे जख्मी हो गए। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को सामान्य किया। फोटो- 11 अप्रैल जेहाना- 20 कैप्शन- स्थानीय काको मोड़ के समीप पटना - गया रोड पर शुक्रवार को आम लोगों की गिरफ्त से छुड़ा चालक को ले जाती पुलिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।