Midday Meal Crisis Looms in Dhaka Block Due to Rice Supply Shortage चावल आपूर्ति नहीं होने से मध्याह्न भोजन बंद होने के कगार पर, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMidday Meal Crisis Looms in Dhaka Block Due to Rice Supply Shortage

चावल आपूर्ति नहीं होने से मध्याह्न भोजन बंद होने के कगार पर

पीएम पोषण योजना के तहत ढाका प्रखंड के कई स्कूलों में चावल की आपूर्ति न होने से मध्याह्न भोजन बंद होने के कगार पर है। यदि अगले 2-3 दिनों में चावल नहीं आया, तो बच्चों को परेशानी होगी। ढाका में 199 स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
चावल आपूर्ति नहीं होने से मध्याह्न भोजन बंद होने के कगार पर

सिकरहना, निज संवाददाता। पीएम पोषण योजना के तहत चावल आपूर्ति नहीं किये जाने से ढाका प्रखंड के कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। अगर दो से तीन दिनों में चावल आपूर्ति नहीं हुयी तो मध्याह्न भोजन बनना बंद हो सकता है। अप्रैल, मई व जून माह के चावल का आवंटन नहीं होने के कारण अबतक ढाका एसएफसी गोदाम पर चावल नहीं पहुंच पाया है, जिससे कि स्कूलों में चावल का वितरण हो सके। ढाका प्रखंड में 199 स्कूल है, जिसमें मध्याह्न भोजन बनता है। मॉर्निंग स्कूल में अधिकांश बच्चे घर से खाना खाकर नहीं जाते हैं। वे स्कूल में मध्याह्न भोजन के भरोसे जाते है कि वे दिन में सुबह का खाना स्कूल में ही खा लेंगे। ऐसे में यदि मध्याह्न भोजन बंद होता है तो बच्चों को काफी परेशानी होगी। प्रखंड साधनसेवी सह मध्याह्न भोजन प्रभारी आनंद मश्रिा ने बताया कि अभी चार स्कूलों से यह सूचना मिली है कि उनके यहां एक दो दिन का ही चावल मौजूद है। यदि चावल शीघ्र आपूर्ति नहीं की जाती है तो इन चार स्कूल के अलावे अन्य कई स्कूल में मध्याह्न भोजन बनने का संकट खड़ा हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।