मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
अरवल, निज संवाददाता। धरना के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम लोगों का करोना काल के सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाए।

अरवल, निज संवाददाता। जिला इकाई के आशा कार्यकर्ता के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया गया। धरना के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम लोगों का करोना काल के सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाए। फाइलेरिया की ट्रेनिंग का पैसा भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जिसे भुगतान किया जाए। वहीं पूर्व के विधानसभा चुनाव में आशा ड्यूटी का पैसा भुगतान नहीं किया गया है। हेल्थ एंड वेलसन सेंटर का पैसा आशा का भी भुगतान नहीं किया जाता है। आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलेटर के जितने भी बकाया राशि है उसको अति शीघ्र भुगतान किया जाए। आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि 16 दिसंबर 2024 से प्रोत्साहित राशि आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाए। रेखा कुमारी आशा को पुन: बहाल किया जाए। आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न मांगों का ज्ञापन सम्बंधित पदाधिकारी को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में आशा कुमारी, मीना देवी, उर्मिला देवी, कांति देवी, सुशीला देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल थे। फोटो- 24 अप्रैल अरवल- 17 कैप्शन- अरवल स्थित सीएस कार्यालय के समीप धरना देते आशा कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।