फखरपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री भगवान सूर्य भास्कर जन्मोत्सव
प्रसिद्ध संत राधा बाबा के जन्म भूमि फखरपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में भगवान सूर्य का जन्मोत्सव का किया गया आयोजन, जिले के सदर प्रखंड के प्रसिद्ध संत राधा बाबा के जन्म भूमि फखरपुर के सूर्य मंदिर के...

प्रसिद्ध संत राधा बाबा के जन्म भूमि फखरपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में भगवान सूर्य का जन्मोत्सव का किया गया आयोजन पुजारी ने बताया कि अंचला सप्तमी के दिन ही भगवान भास्कर का मनाया जाता है जन्मोत्सव अरवल, निज संवाददाता। जिले के सदर प्रखंड के प्रसिद्ध संत राधा बाबा के जन्म भूमि फखरपुर के सूर्य मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को श्री भगवान सूर्य का जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। अंचला सप्तमी माघ सप्तमी आरोग्य सप्तमी के दिन विधि-विधान से त्रिकाल पूजा पाठ, फूलों से मंदिर श्री भगवान जी का साज सज्जा के साथ मनाया गया। फखरपुरमें सूर्य जन्मोत्सव की महत्व को देख महिला पुरुष श्रद्धालुओं आनंद विभोर हो रहे थे। इस मौके पर मंदिर के पुजारी मंगलेश्वर नाथ पांडे महंत जी के द्वारा भास्कर भगवान की पंचगव्य अभिषेक, सप्त जल अभिषेक, फल अर्क अभिषेक, मधु पर अभिषेक विभिन्न नदियों कुआं गंगाजल से अभिषेक गुलाब जल अभिषेक इत्र अभिषेक करने के बाद नए वस्त्र फूल कुंडल माला धारण कर फूलों से शृंगार कर तीनों प्रहार की आरती किया गया और गांव के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा और विशेष जजमान के द्वारा आदित्य हृदय पुस्तक पुरुषोत्तम पाठ कर अंत में भक्तों के द्वारा कीर्तन भजन स्तुति किया गया। बाद में प्रसाद का वितरण हुआ। पुजारी ने बताया कि अंचला सप्तमी के दिन ही भगवान भास्कर का जन्म हुआ है। इसीलिए आज के ही दिन सूर्य मंदिर परिवार कमेटी के द्वारा जन्म उत्सव मनाया गया है। कार्यक्रम में सूर्य मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सुधीर सिंह, सचिव गुड्डू सिंह, महेंद्र सिंह, बसंत सिंह, रामेश्वर सिंह, दीनानाथ सिंह, रमाशंकर सिंह, मुख्य जजमान रामकेवल सिंह, हरे रामजी, उमेश कुमार, हरिओम, बबीता देवी, कुमकुम देवी आदि लोगों ने शिरकत किया। फोटो- 04 फरवरी अरवल- 14 कैप्शन- अरवल के फखरपुर गांव में सूर्य जन्मोत्सव के मौके पर पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।