Disaster Management Awareness Safe Saturday Program in Kurtha Schools बैगलेस डे में अगलगी के कारणों एवं बचाव की दी गई जानकारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDisaster Management Awareness Safe Saturday Program in Kurtha Schools

बैगलेस डे में अगलगी के कारणों एवं बचाव की दी गई जानकारी

कुर्था प्रखंड के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। राजकीय मध्य विद्यालय निघवां में शिक्षिका शारदा कुमारी ने आगलगी के खतरों से बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
बैगलेस डे में अगलगी के कारणों एवं बचाव की दी गई जानकारी

कुर्था, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम में कुर्था प्रखंड के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय निघवां में सुरक्षित शनिवार के तहत आगलगी के खतरों से बचाव की जानकारी फोकल शिक्षिका शारदा कुमारी ने बच्चों को दी। प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर ने आपदा प्रबंधन के तहत बताया कि पूजा पाठ के दौरान अगरबत्ती को जलाकर छोड़ देने, बीड़ी, सिगरेट के सुलागते टुकड़े को इधर-उधर फेंकने के कारण, शादी विवाह में पटाखा छोड़ने के कारण आगलगी की घटनाएं होती है। उन्होंने बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने वाले आग के बारे में भी बताया। उन्होंने इसके बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अग्निशमन यंत्र का प्रयोग के बारे मे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर वर्ग अष्टम् के छात्र, छात्राओं के अलावा शिक्षिका सविता कुमारी, श्रेया मौर्या, शारदा कुमारी एवं शिक्षक विकास कुमार, उदय पासवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।