गांव- गांव जाकर नल जल एवं चापाकलों की स्थिति का आकलन कर कार्य करें
किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त , जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई।

किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दिए गए कई निर्देश अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई। समीक्षा के क्रम में सांसद द्वारा के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि गांव- गांव जाकर हर घर नल जल, मोटर की खराबी एवं चापकल की जरूरतों की समीक्षा करेंगे एवं उसके अनुसार कार्यों को निष्पादित करें। मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान के लिए कुल 57 स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है एवं 11-खेल मैदान का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर सांसद द्वारा खेल मैदान को विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया। जीविका बिहार सरकार की बहुत ही जनोपयोगी एवं महत्वकांक्षी योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसका प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाने के लिए निदेशित किया गया। मध्याहन भोजन योजना को सुचारू रूप से नियमित संचालन जिले के सभी प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करने की बात कही गयी। साथ ही निदेशित किया गया कि वासिलपुर से स्थानान्तरित विद्यालय को पुन: स्थापित किया जाय। वैसे विद्यालय जो जमीन के अभाव में निजी मकान में संचालित है, उसकी सूची जन प्रतिनिधिगण को उपलब्ध कराई जाये तथा अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य 90 के विरूद्ध 210 आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंक शाखाओं में भेजा गया है। भेजे गये आवेदन पत्र के विरुद्ध बैंक शाखाओं द्वारा 73 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है जो निर्धारित लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। 57 आवेदकों को ऋण का भुगतान किया गया है। इस पर सांसद द्वारा जिला उद्योग केन्द्र अरवल को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल लक्ष्य 22578 के विरूद्ध जिला द्वारा शत-प्रतिशत लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 22333 आवासों को पूर्ण भी कराया जा चुका है। जो कुल लक्ष्य का 98.91 प्रतिशत है। शेष 245 अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के लिए जिला प्रयासरत है। आपूर्ति पदाधिकरी द्वारा बताया गया कि जनवरी 2024 से मार्च 2025 तक कुल 4462 राशन कार्ड में नाम का संशोधन एवं विखंडन किया गया है तथा यह काम लगातार जारी है। सांसद द्वारा आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जरूरतमंद गरीब परिवारों को चिन्हित करते हुए राशन कार्ड बनाने का कार्य करें। सांसद के द्वारा विभिन्न विभागों यथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, नगर परिषद, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग (आई०सी०डी०एस०), सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल संरक्षण इकाई, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, लघु सिचाई प्रमंडल, भवनप्रमंडल, राजस्व इत्यादि की समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ससमय कार्य को पूर्ण करें। बैठक में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, विधायक महानन्द सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, एमएलसी अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि के रूप में जिला कार्यक्रम क्रियान्ययन समिति के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी एवं कुर्था विधायक के प्रतिनिधि एवं उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे। फोटो- 08 अप्रैल अरवल- 08 कैप्शन- अरवल कलेक्टेट में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उपस्थित सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव व विधायक महानंद सिंंह व वरीय पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।