बेहतर समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का करेंगे काम
बीस सूत्री प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष पिंटू निषाद मौजूद रहे।

बीस सूत्री प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन कलेर, निज संवाददाता। कलेर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कार्यालय के सुसज्जित कक्ष में शनिवार को बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन हुआ। बीडीओ मनोज कुमार की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष पिंटू निषाद मौजूद रहे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बीस सूत्री कार्यालय सरकार और प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर प्रखंड के विकास के लिए काम करेगा। बीस सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को कलेर प्रखंड में लागू करना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है।
प्रखंड के सभी जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा। एक परिवार के रूप में हम सभी मिलकर प्रखंड क्षेत्र में योजनाओं का क्रियान्वयन का काम करेंगे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज यह ऐतिहासिक दिन का हम सभी साक्षी बनें हैं। हमारे राज्य सरकार ने सैंकड़ो योजनाएं और महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिसकी एक लंबी फेहरिस्त है, इन सारी योजनाओं से लाभ दिलाने, इनका प्रचार-प्रसार करना, निगरानी आदि कार्य जमीनी कार्यकर्ताओं को यह पद देकर सौंपा है। आप सभी योजनाओं को धरातल पर लाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्न पुरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव ने कहा कि राज्य से लेकर प्रखंड तक समिति के गठन का एक मात्र उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करना। अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं से जनता की सेवा करें। कार्यालय उद्घाटन में बीपीआरओ रंजीत कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू, भाजपा जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष कुन्दन पाठक, बीस सूत्री सदस्य सन्तोष शर्मा, वकील पासवान, वकील ठाकुर, मुन्ना देवी, संजीव शर्मा, एजाज अहमद, मंसूर आलम मदारी, जिला मंत्री टोनू मिश्रा, नंदलाल यादव, सहित एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फोटो- 03 मई अरवल- 10 कैप्शन- कलेर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कार्यालय के सुसज्जित कक्ष में शनिवार को बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन करते पदाधिकारी व भाजपा नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।