परासी पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का कार्य का हुआ शुभारंभ
विधायक ने कहा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यरत होने से लोगों को इलाज कराना हुआ आसान, जिले के सदर प्रखंड के परासी पंचायत के सुमेरा टोला रामलगन बिगहा में बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम...

विधायक ने कहा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यरत होने से लोगों को इलाज कराना हुआ आसान लोगों को कई किलोमीटर चलकर इलाज कराने के लिए जाना पड़ता था अरवल सरकारी अस्पताल अरवल, निज संवाददाता। जिले के सदर प्रखंड के परासी पंचायत के सुमेरा टोला रामलगन बिगहा में बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का कार्य शुभारंभ स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अब तक इस गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुला था गांव के लोगों को कई किलोमीटर चलकर इलाज कराने के लिए अरवल सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता था।
लोगों के लगातार मांग पर हमने इस गांव में अस्पताल निर्माण कराने के लिए कार्य शुभारंभ किया है। शीघ्र अस्पताल बनकर तैयार हो जाने के बाद सुमेरा गांव के लोगों के साथ-साथ अगल-बगल के जितने भी गांव के लोग हैं। उनका इलाज आसानी से गांव के अस्पताल में होगा। उन्होंने कहा कि हमने विधायक बनने के बाद दर्जनों अस्पताल, दर्जनों विद्यालय एवं सैकड़ो खराब सड़क का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि हम अरवल में रहकर सभी लोगों को समस्या सुनते हैं एवं समस्या का निष्पादन कराने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास तभी होगा जब गांव में विद्यालय सड़क एवं स्वास्थ्य केंद्र रहेगी इस बात को हमने सबसे पहले लागू किया है उन्होंने कहा कि हमने अरवल विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को मजबूत किया है। सभी नहर को उडाही कराने का काम किया है। इस मौके पर बीएमएसआईसीएल के परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता रविंदर यादव, विनय कुमार, गणेश यादव, रामकिशोर सिंह सहित गांव के दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे। फोटो- 03 मई अरवल- 06 कैप्शन- जिले के परासी पंचायत के सुमेरा टोला रामलगन बिगहा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ करते विधायक महानंद सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।