Meeting on 20-Point Implementation in Kurtha Tribute to Victims of Terror Attack 20 सूत्री क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMeeting on 20-Point Implementation in Kurtha Tribute to Victims of Terror Attack

20 सूत्री क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक

कुर्था, एक संवाददाता। साथ ही पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हुए कायरता पूर्ण हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई एवं सरकार से पाकिस्तानी परस्त आतंकियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
20 सूत्री क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था डाक बंगला परिसर में बीस सूत्री क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 29 अप्रैल को होने वाले प्रखंड बीस सूत्री की बैठक को लेकर रणनीति तय की गई। साथ ही पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हुए कायरता पूर्ण हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई एवं सरकार से पाकिस्तानी परस्त आतंकियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग दुहराई गई। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, 20 सूत्री सदस्य संजय कुमार, जितेंद्र शर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, संगीता कुशवाहा, अजय चंद्रवंशी, दिलीप गुप्ता, रामाशीष दास, लाल शर्मा, जयप्रकाश पासवान, सुधीर सिंह, सदन कुशवाहा, रमल देवी, शमीम उल हक उपस्थित रहे। सभी बीस सूत्री सदस्यों को रामप्रवेश सिंह अध्यक्ष द्वारा माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।