Nira Harvesters to Receive Compensation Survey Conducted for Tapping Palm Trees ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने वालों को मिलेगा मेहनताना, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNira Harvesters to Receive Compensation Survey Conducted for Tapping Palm Trees

ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने वालों को मिलेगा मेहनताना

नीरा संवर्धन योजना के अंतर्गत ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने वालों और पेड़ मालिकों का सर्वे किया जा रहा है। पिछले वर्ष जिले में 110000 लीटर नीरा का उत्पादन हुआ था। नीरा उत्पादक समूह 35 रुपए प्रति लीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने वालों को मिलेगा मेहनताना

ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने वालों को मिलेगा मेहनताना - ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने वाले एवं पेड़ मालिक का किया जा रहा सर्वे -पिछले वर्ष जिले में 110000 लीटर नीरा का हुआ था उत्पादन एवं बिक्री -नीरा उत्पादक समूह द्वारा 35 रूपये प्रति लीटर खरीद एवं 45 रुपया प्रति लीटर किया जाएगा बिक्री अरवल ,निज प्रतिनिधि नीरा संवर्धन योजना के तहत नीरा के उत्पादन एवं नीरा से अन्य उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने वाले एवं पेड़ मलिक का सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही अब तक किए गए सर्वे के आधार पर नीरा उतारने वालों एवं पेड़ मलिक को 3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से राशि खाता में भेजी जाएगी। जबकि ताड़ का पेड़ चिन्हित करने के एवज में जीविका को 30 रुपए प्रति पेड़ का दर निर्धारित किया गया है। इसके लिए उत्पाद विभाग द्वारा जीविका को राशि उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में 5 नीरा उत्पादक समूह की संख्या है। नीरा के लिए 189 पेड़ को चिन्हित किया गया है तथा टेपर्स की संख्या 168 है। सभी को अनुज्ञप्ति जारी करना है। जीविका द्वारा ताड़ी उतारने वाले 114 की सूची उपलब्ध कराई गई है। सभी को अनुज्ञप्ति जारी कर दिया गया है। शेष 54 को अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए सूची भेजी जा रही है। जिले में 1610 ताड़ के पेड़ से नीरा का उत्पादन हो सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक 168 टैपर्स का बैंक खाता खुल चुका है जबकि 221 पेड़ मलिक का बैंक खाता खोला जाना है। उन्होंने बताया कि एमआईएस में 189 टैपर्स एवं पेड़ मलिक का नाम अपलोड है। पिछले वर्ष जिले में 110000 लीटर नीरा का उत्पादन एवं बिक्री हुआ था। इस वर्ष भी लगभग पिछले साल का ही लक्ष्य या रखा गया है। नीरा उत्पादक समूह द्वारा 35 रूपये प्रति लीटर खरीद किया जाएगा एवं 45 रुपया प्रति लीटर बिक्री किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टैपर्स को को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्पादक समूह को नीरा से पेड़ा, लाई, गुड आदि बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।