मुसहरी पईन के निकट कूड़ा के ढ़ेर से 11 लीटर शराब बरामद
कुर्था थाना की पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से मुसाढ़ी मुसहरी पईन के निकट कूड़े के ढेर से 11 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और जब उन्होंने कूड़े के ढेर की जांच की, तो वहां...

कुर्था, एक संवाददाता। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था थाना की पुलिस ने शुक्रवार सुबह एएलटीएफ के सहयोग से मुसाढ़ी मुसहरी पईन के निकट कूड़ा के ढ़ेर से 11 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना की पुलिस अवैध देशी शराब की बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर एएलटीएफ टीम के साथ मुसाढ़ी मुसहरी जा रही थी। इसी दौरान मुसहरी पईन के निकट कूड़ा के ढ़ेर से पुलिस को शराब की गंध मिली। जिसके बाद कूड़े के ढ़ेर को इधर उधर करने पर उसमें कई बोतल में करीब 11 लीटर देशी महुआ शराब मिली। जिसके बाद पीटीसी प्रभात कुमार के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।